एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा का पुत्र भीम कोड़ा जमुई में गिरफ्तार, भारत बंद को लेकर एक्टिव हुए नक्सलियों पर लगाम!
पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने घने जंगली क्षेत्रों में चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान शनिवार को बरहट के चोरमारा जंगल से नक्सली भीम कोड़ा को गिरफ्तार किया है। वह एरिया कमांडर बालेश्वर कोड़ा का पुत्र है। बालेश्वर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। कुछ दिनों पहले ही भीम कोड़ा पुलिस की गिरफ्त में आने से बाल-बाल बच गया था।गिरफ्तार इस नक्सली पर बरहट और लक्ष्मीपुर थानों में कुछ मामले दर्ज हैं। भीम कोड़ा नक्सली गुरिल्ला दस्ते का सक्रिय सदस्य था और संगठन के एक तेज तर्रार सदस्य के रूप में उभर रहा था। वह संगठन के लेवी वसूलने का काम करता था। वह चोरममारा जंगल में मछली पालन का भी काम कर रहा था। एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने बताया कि काबिंग आपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की टीम को यह कामयाबी मिली है। आपरेशन में सीआरपीएफ के अलावा कोबरा,बरहट थानाध्यक्ष सहित अन्य अर्धसैनिक बल शामिल थे।