पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच अपराधी हुए गिरफ्तार

पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर चंकी उर्व अविनाश संग उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और दस जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बताया जा रहा है की इन अपराधियों ने आटा व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया था। जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया, 'ये सभी शातिर है और मीठापुर से इन्हें पकड़ा गया है। ये लूट की वारदात को देने के लिए एकजुट हुए, तभी इन्हें पकड़ लिया गया और आगे की कार्रवाई की जायेगी।'