महेश्वर हजारी ने पूल मामले पर दिया बड़ा बयान कहा दोषी पर होगी कार्यवाही
महेश्वर हजारी ने पूल मामले पर दिया बड़ा बयान कहा दोषी पर होगी कार्यवाही
बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री सह प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी खगरिया के सांसद राजेश वर्मा जहाँ खगड़िया में उनका स्वागत जदयू भजपा व लोजपा के जिला अध्य्क्ष और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर किया ,वही मंत्री ने पुल गिरने और बाढ़ के सवाल पर कहा कि किसी को बक्शा नही जाएगा ,जो भी दोषी होंगे सभी पर करवाई होगी
,वही बाढ़ को लेकर उन्होंने कहा जिले के सभी अधिकारियों को एलर्ट कर दिया गया है । सभी मोनेटरिंग कर रहे है हर साल बाढ़ आती है । इस बार भी ,सब जगह सभी अधिकारी सतर्क है । कहि कोई दिक्कत नही होगी ।