विशेष राज्य के मुद्दे पर संतोष सुमन ने किया नीतीश का समर्थन
बिहार: बिहार में अभी विशेष राज्य के दर्जा की मांग का मुद्दा गरमाया हुआ है. नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों में बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग को लेकर तकरार जारी है. मांझी के बेटे और मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश की मांग का समर्थन किया. सुमन ने कहा उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है, वे निरंतर बिहार के विकास कार्यों में लगे हुए है. इसके पहले कैमूर में ही बीजेपी कोटा से मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा था विशेष राज्य का दर्जा क्या होता है कभी नहीं जान पाया.