नालंदा में स्कूली छात्र मध्यान भोजन में कच्चा आम और घटिया खाना खाने को है मजबूर
नालंदा में स्कूली छात्र मध्यान भोजन में कच्चा आम और घटिया खाना खाने को है मजबूर
राज्य सरकार तमाम बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन ये तस्वीरें सरकार के उन दावों की पोल खोल रही है, दरअसल ताज़ा मामला नालंदा जिले से है, ज़िले के विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओं को मिलने बाली मध्यान भोजन के तहत कच्चा आम, केला व घटिया खाना परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि आज नालंदा जिले में बिहारशरीफ प्रखंड के मिडिल स्कूल भैसासुर में भी छात्र छात्राओं को कच्चा आम परोसा गया है। इतना ही नहीं घटिया खाना भी देने कि मामला सामने आया है। जिसके बाद छात्र छात्राएं कच्चे आम को खाने से साफ इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं इस मामले में स्कूल के एचएम सुनीता सिन्हा ने बताया कि पिछले बार भी छात्रों को कच्चा केला परोसा गया था। जिस पर हमने वरीय अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद भी उसी एजेंसी के द्वारा बार-बार इस तरह की हरकत की जा रही है। इस बार भी कच्चा आम, घटिया खाना दिया जा रहा है। इधर इस मामले में डीएम शशांक शुभंकर ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है।