नालंदा में 75वाँ वन महोत्सव पर मंत्री प्रेम कुमार ने पौधारोपण कर की शुरुआत
नालंदा में 75वाँ वन महोत्सव पर मंत्री प्रेम कुमार ने पौधारोपण कर की शुरुआत
75वाँ वन महोत्सव के मौके पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने बिहारशरीफ में पौधारोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल-जन-हरियाली अभियान के तहत जीविका/मनरेगा तथा अन्य विभाग को सम्मिलित करते हुए 9 लाख 39 हज़ार 978 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है ।
प्रकृति से जुड़कर मानव सुख शांति समृद्धि को प्राप्त कर सकता है। वहीं प्रकृति से छेड़छाड़ विकृति से जुड़ने पर विनाश की ओर हमें ले जाता है। आधुनिकता और भोगवादी विकास के कारण आज समूची दुनिया जलवायु परिवर्तन के परिणाम को भुगत रही है.